कौन थीं पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार सना यूसुफ? जिसकी गोली मारकर हुई हत्या, 10वीं पास बेरोजगार का ठुकराया था लव प्रपोजल

Tik Tok Star Sana Yousuf Shot Dead: पाकिस्तान से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस्लामाबाद में 17 साल की टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना सोमवार, 2 जून की रात की है। सना को घर के अंदर गोली मारी गई। इस घटना को अंजाम देने वाला 10वीं पास 22 साल का बेरोजगार था। इस मामले को ऑनर किलिंग से जोड़ा जा रहा है, जिसकी जांच चल रही है। 17 साल की सना टिकटॉक पर काफी पॉपुलर थीं। उनके 546k इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थे।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस के आईजी सैयद अली नासिर रिजवी ने इस घटना को लेकर जानकारी दी है कि सना के हत्यारे का पता चल गया। ये अपराधी 22 साल का लड़का है, जिसे फैसलाबाद से गिरफ्तार किया गया। वह रिश्तेदार बनकर सना के घर में घुसा था। पुलिस की ओर से ये भी कहा जा रहा है कि हमलावर ने सना को कई बार लव प्रपोजल दिया था। लेकिन, उन्होंने हर बार इसे ठुकरा दिया था। अपराधी को लेकर भी जानकारी सामने आई है कि वो 10वीं पास और बेरोजगार है। वह गरीब परिवार से आता है। आरोपी ने हत्या को भी कबूल कर लिया है।

पुलिस अधिकारी सैयद अली नासिर रिजवी के अनुसार बताया जा रहा है कि सना ने 29 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दिन संदिग्ध ने सना से मिलने की काफी कोशिश की थी। वह टिकटॉक स्टार के घर भी पहुंचा था। वह 7-8 घंटे तक उनसे मिलने की कोशिश करता रहा। लेकिन, उसकी मुलाकात नहीं हो सकी। रिजवी ने जानकारी दी कि संदिग्ध ने सबूत मिटाने के लिए सना का मोबाइल फोन ले लिया था। पुलिस को इस घटना में अंजाम दिए जाने वाले हथियार भी मिले हैं।

सीसीटीवी की मदद से अरेस्ट हुआ आरोपी

सैयद अली नासिर रिजवी ने बताया कि आरोपी का पता सीसीटीवी की मदद से चल पाया था। पुलिस का कहना है कि सना के घर के बाहर देर बात की और फिर वह घर के अंदर आ गया। फिर घर में आने के बाद उसने उन पर गोलियां बरसा दी। सना को नजदीक से दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल और सना का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सना यूसुफ का अंतिम संस्कार इस्लामाबाद H-8 कब्रिस्तान में किया गया। पुलिस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है। इसी में से एक ऑनर किलिंग का भी है। पुलिस को ये मामला ऑनर किलिंग भी लग रहा है। वह इस केस की जांच हर तरीके से करना चाहते हैं। ताकि सही वजह का पता लग सके। पुलिस को शक है कि इसमें रंजिश, निजी विवाद या कोई और वजह भी हो सकती है।

Leave a Comment